ENGvsIND: कुक और रुट के आउट होने के बाद बिखरा इंग्लैंड
इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे आखरी टेस्ट का आज चौथा दिन खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 105 ओवर में 364 रन बना लिए है। स्टोक्स (13), सैम कुरेन (7) क्रीज़ पर मौजूद है।दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से एलिस्टर कुक (147), कीटोन जेनिंग्स (10), जो रूट (125), जोस बटलर (0), मोईन अली (20), जॉनी बेयरस्टॉ(18) रन बनाकर आउट हुए। भारत की तरफ से हनुमा विहारी, जडेजा और शमी ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने इससे पहले तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 114 रन बना लिए थे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन बनायें जिसके जवाब में भारत ने अपनी पहली पारी में 292 रन बनाये थे। इस तरह से इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 404 रन की हो गयी है।आपको बता दें कि इससे पहले भारत ने कल के 174 रन पर छह विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। क्रीज पर मौजूद हनुमा और जडेजा ने 77 रन की अहम साझेदारी की और भारत को स्कोर के समीप तक पहुंचाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने सुबह संयम के साथ अपनी पारियों को आगे बढ़ाया और लंच तक 79 ओवर में सात विकेट खोकर 240 रन बना लिये थे। इसके बाद हनुमा मोइन अली की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे और मेहमान टीम ने सातवां अहम विकेट गंवा दिया तथा इस साझेदारी पर भी ब्रेक लग गया। भारतीय टीम की ओर से पहला मैच खेल रहे हनुमा ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और पदार्पण मैच को यादगार बना दिया।