एशिया कप में फिर से भारत-PAK होंगे आमने सामने

By Tatkaal Khabar / 13-09-2018 08:45:50 am | 13432 Views | 0 Comments
#

एशिया कप का 14वां संस्करण शुरू होने में महज दो दिन रह गए हैं. 15 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट के मुकाबले दुबई और अबु धाबी में खेले जाएंगे. भारत अपना पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा, जबकि चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से उसका मुकाबला 19 सितंबर को होगा.1.पहला एशिया कप टूर्नामेंट 1984 में आयोजित किया गया. यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान ने भाग लिया था.Image result for      -PAK   2. अब तक 13 बार एशिया कप टूर्नामेंट हो चुके हैं. भारत ने सर्वाधिक 6 खिताब जीते हैं. श्रीलंकाई टीम 5 बार चैंपियन रही, जबकि पाकिस्तान ने दो बार यह टूर्नामेंट जीता है.3. बांग्लादेश ने सबसे ज्यादा 5 बार एशिया कप की मेजबानी की है.4. 2014 तक यह टूर्नामेंट 50 ओवरों का रहा. 2015 में यह निर्णय लिया गया कि हर आयोजनों में इस टूर्नामेंट का प्रारूप ( वनडे और टी-20) बदलता रहेगा.5. 2016 में पहली बार यह टूर्नामेंट टी -20 प्रारूप में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को मात दी थी.6. श्रीलंका टूर्नामेंट के सभी 13 संस्करणों में खेलने वाली एकमात्र टीम है. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 12-12 बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है.