इंडियन ऑयल ने एलएंडटी को दिया 1100 करोड़ का ठेका...

By Tatkaal Khabar / 25-02-2017 04:33:16 am | 14516 Views | 0 Comments
#

लार्सन एण्ड टुब्रो हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड, इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो :एल एण्ड टी: की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी को असम में बोंगईगांव रिफाइनरी के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से 1100 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। यह ठेका आईओसी की इंडेन विस्तारीकरण परियोजना के लिये दिया गया है। इसमें वह एलपीजी ट्रीटमेंट सुविधा के साथ ही फ्ल्यूडाइज्ड क्रेकिंग इकाई भी लगायेगी। आपको बता दें कि लार्सन एण्ड टुब्रो हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड, इंजीनियरिंग क्षेत्र की प्रमुख कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो :एल एण्ड टी: की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा है कि उसने यह अनुबंध विभिन्न वैश्विक ईपीसी कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धी बोलियों में हासिल किया है। एल एण्ड टी का 30 देशों में कारोबार है और वह प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत है।