पाक के खिलाफ मैच में कोहली की अनुपस्थिति से खास असर नहीं पड़ेगा: गांगुली

By Tatkaal Khabar / 17-09-2018 03:40:13 am | 10489 Views | 0 Comments
#

कोलकाता:पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सोमवार को कहा कि भारतीय टीम काफी अच्छी है और नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी से एशिया कप क्रिकेट टूर्नमेंट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। 

गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के इतर कहा कि दुबई में खेले जाने वाले मैच में दोनों टीमें जीत की बराबर दावेदार होंगी। गांगुली ने कहा, ‘कोहली की गैरमौजूदगी से कोई खास असर नहीं पड़ेगा, टीम बेहतर है। पाकिस्तान ने भी अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।’ 

भारत एशिया कप टूर्नमेंट में सबसे सफल टीम है जिसने इस खिताब को छह बार जीता है जबकि पाकिस्तान दो बार इसका चैंपियन बना है। कोहली की गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। इंग्लैंड दौरे के बाद कोहली को विश्राम दिया गया है। पिछली बार दोनों टीमों का सामना चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में हुआ था जहां पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराया था।