Airtel ने दी Jio को टक्कर, किया रोमिंग

By Tatkaal Khabar / 27-02-2017 04:24:07 am | 14790 Views | 0 Comments
#

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने मुकेश अंबानी के रिलायंस जियो की देश में वॉइस कॉल और रोमिंग फ्री घोषणा के एक हफ्ते बाद ही अपने ग्राहकों को रोमिंग फ्री का तोहफा दिया है। एयरटेल ने अपने बयान में कहा है कि रोमिंग के दौरान सभी इनकमिंग कॉल, मैसेज बिल्कुल फ्री होंगे और आउटगोइंग कॉल भी पूरी तरफ से रोमिंग फ्री होंगी। एयरटेल की यह नई योजना 1 अप्रैल से लागू होगी। इतना ही नहीं इस स्कीम के तहत एयरटेल अपने ग्राहकों से डाटा रोमिंग चार्ज भी नहीं लेगा। कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग को भी पूरी तरह से फ्री कर दिया है। भारतीय एयरटेल के चीफ एक्जीक्यूटिव गोपाल विट्टल ने कहा कि अब हमारे ग्राहकों के देशभर में लोकल नेटवर्क होगा। कंपनी ने कहा की अब हमारे ग्राहक देश में कहीं भी कभी भी किसी की भी कॉल उठा सकते हैं इसके लिए उन्हें सोचना नहीं पड़ेगा।