Asia Cup 2018: भारत इस बार भी है जीत की प्रबल दावेदार

By Tatkaal Khabar / 26-09-2018 02:41:04 am | 10299 Views | 0 Comments
#

यूएई  में होने वाले एशिया कप के लिए बिसात बिछ गई है। सभी टीमों ने इसके लिए कमर कस ली है और 15 सितंबर को बांग्लादेश श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले के साथ एशिया कप के 14वें संस्करण का आगाज हो जाएगा। ऐसे में किस टीम का पलड़ा भारी है और इतिहास के आंकड़े किस टीम की जीत की संभावना को प्रबल बनाते हैं। ऐसे में कई बातें जानना जरुरी हो जाती हैं। 

भारत का पलड़ा है भारी
भारतीय क्रिकेट टीम का एशिया कप में पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने अब तक खेले 13 में से 6 खिताब अपने नाम किए हैं जिसमें 5 वनडे और एक टी-20 खिताब शामिल है। इस मामले में दूसर नंबर पर श्रीलंका है। श्रीलंका ने 5 बार एशिया कप में खिताबी जीत हासिल की है। वहीं तीसरे स्थान पर पाकिस्तान है जिसे दो बार खिताब पर कब्जा जमाने का मौका मिला था। ऐसे में एशिया कप में भारत के लिए ज्यादा बड़ी चुनौती पाकिस्तान नहीं श्रीलंका है। 

इसलिए भी है टीम इंडिया बड़ी दावेदार 
यूएई और शारजाह में एक-एक बार एशिया कप खेला गया है। साल 1984 में एशिया कप का पहला संस्करण यूएई में आयोजित किया गया था। जिसमें टीम इंडिया विजयी रही थी। इसके बाद 1995 में युएई ने एशिया कप की मेजबानी की थी उसमें भी भारतीय टीम ने खिताब जीता था। ऐसे में इस बार भी यूएई एशिया कप की मेजबानी कर रहा है और भारतीय टीम के खिताब की प्रबल दावेदार है।