एशियन पैरा गेम्स में भारत को पहला गोल्ड

By Tatkaal Khabar / 08-10-2018 03:18:19 am | 12134 Views | 0 Comments
#

जकार्ता:जेवलिन थ्रो (भालाफेंक) खिलाड़ी संदीप चौधरी ने मौजूदा एशियाई पैरा खेलों में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाते हुए पुरुषों की एफ 42.44/61.64 इवेंट में पहला स्थान हासिल किया. संदीप ने 60.01 मीटर का थ्रो लगाकर पहला स्थान हासिल किया. 

श्रीलंका के चमिंडा संपत हेत्ती ने रजत पदक जीता जिसका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 59.32 मीटर का था. ईरान के ओमिदी अली (58 . 97 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. चौधरी एफ 42.44/61.64 वर्ग के खिलाड़ी हैं जो पैरों की लंबाई में विकार, मांसपेशियों की कमजोरी से संबंधित है.

बता दें कि भारत ने एशियन पैरा गेम्स के पहले दिन रविवार (7 अक्टूबर) को दो सिल्वर सहित कुल छह मेडल अपने नाम किए. भारत को तैराकी, बैडमिंटन और पावरलिफ्टिंग में मेडल हासिल हुए. पावरलिफ्टर फरमान बाशा ने भारत के लिए मेडलों का खाता खोला. पुरुषों की 49 किलोग्राम भारवर्ग इवेंट में फरमान ने दूसरी बारी में बेहतरीन प्रदर्शन कर 128 किलोग्राम का भार उठाकर सिल्वर मेडल जीता. लाओस के लाओपाखडी पिया ने गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.