बिग बी बर्थडे बेटी श्वेता की नॉवेल हुई लाॅन्च

By Tatkaal Khabar / 11-10-2018 04:28:32 am | 11799 Views | 0 Comments
#

अमिताभ बच्चन के बर्थडे से एक दिन पहले बेटी श्वेता नंदा की डेब्यू नॉवेल पैराडाइज टावर्स लॉन्च की गई। जिसमें चीफ गेस्ट के तौर पर अमिताभ और जया बच्चन मौजूद थे। बुक लॉन्च को करन जौहर ने होस्ट किया। बिग बी की बहू ऐश्वर्या ने उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। 

 ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर पिक्स भी किया शेयर हालांकि परिवार के दो करीबियों के निधन के कारण इस बार अमिताभ अपना जन्मदिन धूमधाम से नहीं मना रहे हैं। लेकिन ऐश्वर्या ने उनके पिछले साल के जन्मदिन की एक फोटो शेयर की है। जिसमें अमिताभ आराध्या के साथ नजर आ रहे हैं।