IND vs WI LIVE: वेस्ट इंडीज के 6 विकेट गिरे भारत की गेंदबाजी के सामने पस्त
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज यानी रविवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल चल रहा है. वेस्टइंडीज के 311 रन के जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 367 रन पर ढेर हो गई. भारत ने महज 56 रन का लीड विंडीज टीम के सामने रखा है. पृथ्वी शॉ (70) विराट कोहली (45) अजिंक्य रहाणे (80) और ऋषभ पंत (92) ने अहम पारिया खेलीं. जबकि आर अश्विन 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. रवींद्र जडेजा शून्य पर आउट हो गये. इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. इसके अलावा शेनन गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकान ने दो विकेट लिए. भारतीय टीम ने ऋषभ पंत (92) और अजिंक्य रहाणे (80) की शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 367 रन बना लिए हैं. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रनों की बढ़त बनाई. एक समय भारत संकट में दिख रही थी लेकिन रहाणे और पंत ने पांचवें विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर दी.
अजिंक्य रहाणे अपने शतक से चूक गए और 80 रन बनाकर होल्डर का शिकार बने. रहाणे के बाद ऋषभ पंत भी 92 के निजी स्कोर पर गैब्रिएल के हाथों आउट हुए. पंत इस सीरीज में दूसरी बार 92 रन पर आउट हुए. इससे पहले राजकोट टेस्ट में भी वह 92 रन पर ही पवेलियन लौट गए थे.
भारत के लिए ऋषभ पंत ने अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. पंत ने 134 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. रहाणे ने अपनी 80 रनों की पारी में 183 गेंदों का सामना किया है और 7 चौके जड़े हैं. भारत के लिए युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर प्रभावित किया और 70 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विराट कोहली ने 45 रन बनाए. अंत में रविचंद्रन अश्विन ने 35 रनों की पारी खेलकर भारत को 50 से ज्यादा की बढ़त दिलाई. इस पारी में वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए. इसके अलावा गैब्रिएल ने तीन और जोमेल वारिकेन ने दो विकेट लिए.