क्या भुवनेश्वर कुमार जल्द ही बनेंगे पिता !
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा और तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के हाल ही में जल्द पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस बीच अब भुवनेश्वर कुमार अपने पिता बनने की खबरों का खंडन किया है। भुवनेश्वर कुमार इस रिपोर्ट को गलत ठहराया है।
हाल ही में ये खबर आई थी कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रोहित शर्मा दोनों जल्द ही पिता बनने वाले हैं। हलाकि, इस खबर पर रोहित शर्मा ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने ट्वीट करके इस बारे में अपनी स्थिति साफ की है। भुवनेश्वर ने कहा कि ये खबरें गलत हैं और ऐसी अफवाह ना फैलाई जाए।