बिग बी ने किया जायदाद का बंटवारा, जानें किसको क्या दिया..?
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी जायदाद का बंटवारा टि्वटर पर एक ट्वीट के जरिए किया है। दरअसल, अमिताभ बच्चन ने लैंगिक समानता की वकालता करते हुए कहा है कि उनके पुत्र अभिषेक और पुत्री श्वेता को उनकी संपत्ति में बराबर का हिस्सा मिलेगा। अभिनेता ने टि्वटर पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह एक पोस्टर पकड़े हुए है जिसमें लिखा है, ‘‘हम समान है.. और लैंगिक समानता.. तस्वीर सब कुछ कहती है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ जब मैं नहीं रहूं तो मेरी संपत्ति मेरी पुत्री और पुत्र में बराबर बांटी जाएगी। लैंगिक समानता.. हम समान हैं।’’ सोशल मीडिया पर प्लेकार्ड के जरिए अपनी बात कहने और विरोध जताने का ट्रेंड चल पड़ा है. इस ट्रेंड में लगातार कई लोग शामिल भी हो रहे हैं और अब इस लाइन में अमिताभ बच्चन भी शामिल हो चुके हैं. बिग बी ने प्लेकार्ड के साथ तस्वीर शेयर करते हुए संदेश लिखा है. उन्होंने ये संदेश #WeAreEqual और #genderequality के हैशटैग के साथ शेयर की. बता दें कि बिग बी अपनी फिल्म पिंक से खासे प्रभावित हैं और अब खुद लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में जुट गए हैं।