INDvsWI 1st ODI: वेस्टइंडीज का शानदार प्रदर्शन, भारत को दिया 323 रन का लक्ष्य

By Tatkaal Khabar / 21-10-2018 01:40:37 am | 10872 Views | 0 Comments
#

 भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वन-डे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को बरसापाड़ा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है। पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 322 रन बनाये है। केमार रोच (26) और देवेंद्र बिशू (22) रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत को 323 रन का लक्ष्य मिला है।   
वेस्टइंडीज की पारी में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शिमरोन हेटमायर ने आतिशी शतकीय पारी खेली। उन्होंने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए। हेटमायर ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 बेहतरीन छक्के मारे। उन्होंने  41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज कायरन पॉवेल ने 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े। 



इसके अलावा चंद्रपॉल हेमराज (9) रन, मर्लोन सैमुएल्स (0), शाई होप (32), रोवमैन पॉवेल (22), एशले नर्स (2), जैसन होल्डर (38) बनाकर पवेलियन लौटे। भारत की तरफ से चहल ने तीन, शमी और जडेजा ने 2-2 और खलील अहमद को एक विकेट मिला। 
इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया है। भारत से जहां टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत ने वनडे में किया वहीं, वेस्टइंडीड की ओर से ओशाने थॉमस और चंद्रपॉल हेमराज ने वनडे में पदार्पण किया।पंत को मैच से पहले महेंद्र सिंह धौनी ने वनडे कैप सौंपी।