Live ind vs wi 5th ODI: मुश्किल में वेस्टइंडीज, भारत ने झटके तीन विकेट

By Tatkaal Khabar / 01-11-2018 09:11:16 am | 11199 Views | 0 Comments
#

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की सीरीज आखिरी पड़ाव पर है। सीरीज का आखिरी मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और कप्तान जेसन होल्डर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

इस मैच से पहले विराट कोहली ने बाकी चारों टॉस जीते थे। सीरीज में फिलहाल भारत 2-1 से आगे चल रहा है। गुवाहाटी वनडे आठ विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया को विशाखापट्टनम में टाई मैच से संतोष करना पड़ा था। इसके बाद पुणे में वेस्टइंडीज ने 43 रनों से जीत दर्ज की थी। मुंबई में खेले गए सीरीज के चौथे मैच को भारत ने 224 रनों से जीता था।
14 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 47/3

रोवमान पॉवेल 11 और शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा
मार्लोन सैमुएल्स 24 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए
11.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 36/3
रोवमान पॉवेल 8 और शिमरोन हेटमायर 0 पर क्रीज पर

10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 30/2
रोवमान पॉवेल 5 और मार्लोन सैमुएल्स 22 रन बनाकर क्रीज पर

7 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 18/2
रोवमान पॉवेल 5 और मार्लोन सैमुएल्स 11 रन बनाकर क्रीज पर

4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 4/2

रोवमान पॉवेल 1 और मार्लोन सैमुएल्स 1 पर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा
शाई होप 0 पर जसप्रीत बुमराह के हाथों बोल्ड हुए
2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 3/2
रोवमान पॉवेल 1 और मार्लोन सैमुएल्स 0 पर क्रीज पर


वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
कायरन पॉवेल 0 पर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एम एस धोनी के हाथों कैच आउट हुए
1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 1/1
रोवमान पॉवेल 0 और शाई होप 0 पर क्रीज पर

भारतः रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह।

वेस्टइंडीजः कीरन पॉवेल, शाई होप, मार्लन सैमुअल्स, शिमरॉन हेटमेयर, रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन, देवेंद्र बिशू, कीमो पॉल, कीमर रोच, ओशाने थॉमस।

पिच और वेदर कंडीशन

ग्राउंड छोटा है, ऐसे में एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। पहली पारी में स्पिनरों को विकेट से मदद मिल सकती है। दूसरी पारी में ओस के चलते गेंदबाजी आसान नहीं होगी। बारिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में सुपर फास्ट ड्रेनेज सिस्टम है और ऐसे में बारिश रुकने पर ग्राउंड जल्द सुखाया जा सकता है।