India vs West Indies 2nd T20 : रोहित का चौथा शतक, वेस्टइंडीज को 196 रनों का टारगेट

By Tatkaal Khabar / 06-11-2018 03:34:37 am | 12094 Views | 0 Comments
#

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (2nd T20I) नवाबों के शहर लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (पुराना नाम- इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम) में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 195 रन बनाए  और वेस्टइंडीज की टीम को 196 रनों का टारगेट दिया. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना चौथा शतक जड़ते हुए नाबाद 111 रनों की पारी खेली है.

रोहित और शिखर धवन (43) ने 14 ओवर में पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले विकेट के लिए भारत की यह सबसे बड़ी साझेदारी है. अपने करियर का चौथा शतक लगाने वाले रोहित ने 61 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जबकि धवन ने 41 गेंदों पर तीन चौके लगाए. ऋषभ पंत ने पांच और लोकेश राहुल ने 14 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से फेबियान एलेन और खैरी पियर ने एक-एक विकेट लिए.

हिटमैन रोहित शर्मा लखनऊ टी-20 में 11 रन बनाते ही भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने भारत के नियमित कप्तान और रन मशीन विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. विराट ने अब तक 62 टी-20 मैचों में 2102 रन बनाए हैं, रोहित के नाम 86 टी-20 मैचों में 2203 रन हो गए हैं.