India vs Australia, 3rd T20I: कोहली के चौके से सिडनी में जीता भारत..
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 6 विकेट से मात देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 164 रन बनाए और टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने की चुनौती के लिए 165 रनों का टारगेट दिया. जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 168 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया.टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने 41 गेंदों में नाबाद 61 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की पारी में 4 करारे चौके और 2 गगनभेदी छक्के भी शामिल हैं. कोहली ने 65वें टी-20 मैच में करियर का 19वां अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा, शिखर धवन (41) ने भी अहम योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले T-20 मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी और दूसरा T-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तीसरे मैच में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर लिया.इस मैच में क्रुणाल पंड्या ने 36 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे, जिसके लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा 117 रन बनाने वाले शिखर धवन को 'मैन ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया.