गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास |
नयी दिल्ली : टीम इंडिया के "खब्बू" बल्लेबाज गौतम गंभीर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा, देश के लिए 15 वर्षों से अधिक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल को अलविदा कह रहा हूं.
गौतम गंभीर ने भारत की ओर से 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 58 टेस्ट में 9 शतक, 1 दोहरे शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 4154 रन बनाये. 147 वनडे में 11 शतक और 34 अर्धशतक की मदद से 5238 रन बनाये. 37 टी20 मैच में गंभीर ने 7 अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाये