INDvsAUS Live: भारत को 95 के स्कोर पर अजिंक्य रहाणे आउट

By Tatkaal Khabar / 17-12-2018 09:40:15 am | 15680 Views | 0 Comments
#

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट (Perth Test) के तीसरे दिन 4 विकेट 132 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. उसे पहली पारी में 43 रन की बढ़त भी हासिल है.  इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया की भारत पर कुल बढ़त 175 रन हो गई है. अभी उसके दूसरी पारी में छह विकेट बाकी हैं. चौथे दिन (सोमवार, 17 दिसंबर) को मेजबान टीम की कोशिश होगी कि वह अपनी बढ़त 300 के पार पहुंचा सके, ताकि भारत पर दबाव बना सके. दूसरी ओर टीम इंडिया चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 250 रन से ज्यादा ना हो. ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ पांच मौके ऐसे आए हैं, जब मेहमान टीम 250 से बड़ा लक्ष्य हासिल कर मैच जीत सकी है. भारत ने दूसरी पारी में 30 ओवर में 4 विकेट पर 89 रन बना लिए हैं. वह अभी लक्ष्य से 198 रन दूर है और उसके छह विकेट बाकी हैं.