कौन है जो रख रहा है आपकी हर एक चैट पर नजर...
अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए को हमेशा से ही एक ऐसी खूफ़िया एजेंसी के रूप में जाना जाता है जो अमेरिका के फाएदे के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। ये लोगों की जासूसी करने में माहिर है और कभी भी किसी के भी कंप्यूटर में घुस सकती है। हालांकि ये संस्था हमेशा से ही इन आरोपों से इनकार करती आई है लेकिन विकिलीक्स के हाथ कुछ सुबूत लगे हैं। विकिलीक्स की मानें तो सीआईए अब आपकी हर वीडियो चैट तक तो पहुंच रखती ही है साथ ही अब इसने आपके फ़ोन और टीवी तक में अपनी जगह बना ली है। अब आपका फ़ोन भी सुरक्षित नहीं रह गया है। विकिलीक्स के मुताबिक़ सीआईए के पास ऐसी तकनीक मौजूद है जिससे वो आपकी व्हाट्सऐप, टेलीग्राम और दूसरे मेसेंजर की एन्क्रिप्टेड चैट तक भी आराम से पहुंच सकता है। कंपनियों द्वारा दी गई साइबर सुरक्षा इस संस्था के आगे फ़ेल है। विकिलीक्स की मानें तो अब आपके घरों के टीवी में भी ऐसी डिवाइस लगी हो सकती है जिससे कि उसके आस-पास की बातें रिकॉर्ड हो सकें। टीवी बंद होने के बाद भी ये अपना काम करता रहेगा। सोचिये किसी देश के सरकारी दफ्तरों में लगे टीवी कितने ख़तरनाक हो सकते हैं। आपको पता है कि कार और वैन तक को हैक करके अपने कण्ट्रोल में किया जा सकता है। इस तरह के कण्ट्रोल करने का कोई कारण तो अभी सामने नहीं आया है लेकिन एक बात तो साफ़ है कि इसकी मदद से किसी की जान ज़रूर ली जा सकती है। वैसे ही आजकल किम जोंग उन जैसे लोग क़त्ल करने के नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। सीआईए ने अलग-अलग स्मार्ट फ़ोन और कंप्यूटर पर मौजूद आसानी से हैक की जाने वाली चीज़ों को हाईड कर दिया है। अब ज़ाहिर सी बात है कि अगर खुद सीआईए किसी के कंप्यूटर तक पहुंच सकता है तो कोई और भी पहुंच सकता है। सीआईए लगातार लोगों की निजता का मज़ाक उड़ाती रहती है।