INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया जीत से दो विकेट दूर

By Tatkaal Khabar / 29-12-2018 02:33:03 am | 10920 Views | 0 Comments
#

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पुछल्ले बल्लेबाजों ने भारत का इंतजार जरूर लंबा करा दिया लेकिन विराट कोहली की टीम तीसरे क्रिकेट टेस्ट में जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है जबकि रविवार को पूरे दिन का खेल बाकी है.गेंद से कमाल दिखाने के बाद पैट कमिंस ने नाबाद अर्धशतक बनाकर भारत को आज मैच खत्म नहीं करने दिया. एक समय पर चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 176 रन पर गिर गए थे, लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर स्कोर आठ विकेट पर 258 रन था.कमिंस 103 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के के साथ 61 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि नाथन लियोन ने छह रन बना लिये हैं. दोनों ने नौवे विकेट के लिये 43 रन की साझेदारी कर ली है.

पेन ने मिशेल स्टार्क (18) के साथ 19 रन जोड़े. रविंद्र जडेजा ने पेन को आउट किया तो लगा कि मैच आज ही खत्म हो जायेगा. कमिंस हालांकि दूसरे इरादों के साथ उतरे थे और एक मोर्चा उन्होंने संभाल लिया. स्टार्क को मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया.
भारत के लिये रविंद्र जडेजा ने तीन और शमी ने दो विकेट लिये. आखिरी दो विकेट लेने के लिये भारत ने भरसक प्रयास किया. विराट कोहली ने नतीजे की संभावना देखते हुए अतिरिक्त आधे घंटे के खेल के लिये अंपायरों को भी मना लिया, लेकिन कमिंस ने आज उन्हें जीत से महरूम रखा.इससे पहले चाय के समय ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य से 261 रन पीछे था. लंच के बाद उस्मान ख्वाजा (33) और शॉन मार्श (44) ने आक्रामक शाट खेले. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 30 रन जोड़े और कुछ समय के लिये भारत दबाव में आ गया था. मोहम्मद शमी ने 21वें ओवर ख्वाजा को पगबाधा आउट किया.