Ind vs Aus: पहला वनडे कल सिडनी में....

By Tatkaal Khabar / 11-01-2019 03:33:31 am | 10603 Views | 0 Comments
#

टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम को शनिवार से वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है। ऑस्ट्रेलिया का वनडे फॉर्मेट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। टीम इंडिया की मुश्किलें इसलिए बढ़ गई है क्योंकि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर उसका इस छोटे फॉर्मेट में रिकॉर्ड बहुत ही खराब रहा है। वह इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ दो बार ही हरा पाया है।

भारत ने 71 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसके घर में शिकस्त थी जब पिछले दिनों विराट कोहली की टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इस जीत से उत्साहित विराट के जांबाजों को अब वनडे सीरीज में कंगारुओं की चुनौती का सामना करना है। टेस्ट सीरीज की जीत और महेंद्रसिंह धोनी जैसे धुरंधर के जुड़ने से भारतीय टीम अब इस मोर्चे पर भी फतह पाना चाहेगी।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड बेहतर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 128 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 73 और भारत ने 45 मैच जीते हैं। इनके 10 मैच बेनतीजा रहे थे। वैसे भारत के लिए अच्छी बात यह है कि इनके बीच हुए पिछले 6 मैचों में से भारत ने 5 मैचों में जीत दर्ज की थी।