EC यू पी के गवर्नर राम नाईक को सौपेंगी विधायको की लिस्ट , यूपी का बीजेपी मुख्यमंत्री 16 को तय होगा

By Tatkaal Khabar / 15-03-2017 04:21:38 am | 29763 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली :चुनाव आयोग मंगलवार को यूपी के गवर्नर राम नाईक को नवनिर्वाचित 403 विधायकों की सूची सौंपेगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकेटेश मंगलवार शाम यूपी के गवर्नर राम नाईक से मुलाकात करने पहुचेगें। यानी कि इसके बाद सरकार बनाने की प्रक्रिया तेज़ हो जायेगी।
इस सूची को पाने के बाद राज्यपाल बहुमत पाने वाली पार्टी यानी कि बीजेपी को सरकार का गठन करने कि लिए न्यौता देगें। माना जा रहा है कि यूपी में 16 मार्च को ही नए सरकार का गठन हो जाएगा। इससे पहले बीजेपी अपने विधायक दल का नेता चुनेगा जो बाद में सीएम पद के लिए शपथ लेगा।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्‍ली में रोड शो कर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस रोड शो के तुरंत बाद बीजेपी की संसदीय बोर्ड की बैठक की गई जिसमें यूपी का सीएम कौन होगा इसपर चर्चा हुई। इस संसदीय बोर्ड की बैठक में अनिल जैन और कैलाश विजयवर्गीय को यूपी का ऑब्‍जर्वर बनाया गया।बैठक में तय किया गया कि 16 मार्च को यूपी भाजपा के विधायक दल की बैठक होगी। उसी बैठक में भाजपा के सीएम पद का ऐलान किया जाएगा।