न्यूजीलैंड के खिलाफ 23 जनवरी को पांच मैचों की वन-डे सीरीज के लिए भारत की विराट सेना तैयार

By Tatkaal Khabar / 21-01-2019 02:44:48 am | 11032 Views | 0 Comments
#

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 23 जनवरी यानी बुधवार को पांच मैचों की वन-डे सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस वक्त दमदार फॉर्म में नजर आ रही है। हाल ही में कंगारुओं को उसी की सरजमीं पर हराने के बाद भारत की नजर न्यूजीलैंड को पस्त करने का है।Image result for      23        - अगर आंकड़ों की बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 101 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत को 51 में जीत, 44 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मुकाबला टाई रहा है, जबकि पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले। इस हिसाब से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रही है। वहीं, नेपियर की यदि बात करें तो इस मैदान पर भारत ने छह मैच खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा है।Image result for      23        - इस लिहाज से पहले वन-डे में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। मगर भारत टीम इस समय शानदार फॉर्म में चल रही है।टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर के साथ मैदान पर उतर सकती है। तेज गेंदबाज की भूमिका में भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद/विजय शंकर और मोहम्मद शमी नजर आ सकते हैं। वहीं, चाइनामैन कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के हाथों स्पिन की जिम्मेदारी हो सकती है।Image result for      23        - हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चहल ने 6 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था।केदार जाधव ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे।Image result for      23        -
मीडिल ऑर्डर में टीम के कप्तान विराट कोहली, एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।