प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विगत साढ़े चार वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की की है: मुख्यमंत्री

By Tatkaal Khabar / 01-02-2019 04:36:50 am | 10901 Views | 0 Comments
#

Lucknow :  लखनऊ: 01 फरवरी, 2019

वर्ष 2019-20 के लिए प्रस्तुत किए गए लोक कल्याणकारी अंतरिम केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विगत साढ़े चार वर्षों में देश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की की है। न्यू इण्डिया के सपने को साकार करता मोदी जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार का यह अंतरिम बजट स्वतंत्र भारत का अब तक का सबसे शानदार बजट है। यह बजट दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरते हुए भारत के एक ‘सशक्त और समर्थ भारत’न्यू इण्डिया के सपने को साकार करता प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व 
वाली केन्द्र सरकार का यह अंतरिम बजट स्वतंत्र भारत का 
अब तक का सबसे शानदार बजट: मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से 12 करोड़ 
किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य अत्यंत सराहनीय: मुख्यमंत्री

इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ने से मध्यमवर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी

गोरक्षा के लिए लागू की जा रही कामधेनु योजना अभिनंदनीय योजना है: मुख्यमंत्री

के सपने को साकार करने वाला बजट है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में विगत साढ़े 4 वर्षाें में देश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व तरक्की की है। उन्होंने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत गरीबों को आवास देने का कार्य हो, चाहे स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत प्रत्येक गरीब को शौचालय उपलब्ध कराने का लक्ष्य हो या हर गरीब को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने की सौभाग्य योजना हो या हर गरीब के घर में उज्ज्वला योजना के माध्यम से निःशुल्क रसोई गैस पहुंचाने का कार्य हो, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के इस 5वें बजट में इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हमेशा इस बात पर फोकस करते रहे हैं कि सभी योजनाएं बिना किसी भेदभाव के गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं एवं समाज के प्रत्येक तबके तक पहुंचें। ये योजनाएं राजनीतिक संकीर्णताओं के दायरे में कैद होकर न रहें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वह विगत पांच वर्षाें के बजट में वह स्पष्ट दिखाई देता है। प्रधानमंत्री जी ने जो कहा सो किया। यह बजट न्यू भारत के सपने को साकार करने वाला बजट है और स्वागत योग्य है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के 12 करोड़ लघु और सीमान्त किसानों को 6,000 रुपये सालाना तीन किश्तों में देने की घोषणा अत्यन्त सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जो मजदूर पहले सहारे के लिए भटकता था, इस बजट के माध्यम से प्रधानमंत्री जी ने उसको सहारा दिया है। बजट में की गयी व्यवस्था के तहत अब 10 करोड़ मजदूर 60 वर्ष की उम्र के बाद 3,000 रुपये की पेंशन पाने के हकदार होंगे। 
मुख्यमंत्री ने गो संरक्षण का उल्लेख करते हुए कहा कि इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए इस बजट में लागू की गयी कामधेनु योजना एक अभिनन्दनीय योजना है। उन्होंने मध्यम वर्ग का जिक्र करते हुए कहा कि देश का मध्यम वर्ग हमेशा इनकम टैक्स का स्लैब बढ़ाने पर जोर देता था। मध्यम वर्ग की इस इच्छा का सम्मान करते हुए प्रधानमंत्री जी ने इस बजट में इसे ढाई लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। साथ ही, उन्होंने इसे अन्य छूटों के साथ साढ़े 6 लाख रुपये तक पहुंचाना सुनिश्चित किया है, जिससे वास्तव में तीन करोड़ से अधिक वेतन भोगियों और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। 
व्यापारी वर्ग के विषय में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने व्यापारियों के लिए 40 लाख रुपये तक जी0एस0टी0 की छूट देने के साथ-साथ, 5 करोड़ रुपये तक इनकम वाले व्यापारी को जो सुविधा इस बजट में दी है, वह अभिनन्दनीय है। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं के लिए 26 माह की मैटरनिटी लीव की व्यवस्था के साथ ही समाज के प्रत्येक तबके को समाहित किया गया है। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह बजट भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने वाला है और स्वागत योग्य है। इस बजट में गांव, गरीब, किसान, मजूदर, महिलाओं, नौजवानों सहित समाज के प्रत्येक तबके का सम्मान किया गया है। सभी वर्गाें को उचित स्थान दिया गया है। यह बजट देश हित में है। इसलिए इसका खुले हृदय से स्वागत किया जाना चाहिए।