IND /NZ :आखिरी टी-20 मैच में भारत को 4 रन से करना पड़ा हार का सामना
नई दिल्ली। हैमिल्टन के मैदान पर सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में भारतीय टीम को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय गेंदबाजों के लिए आज का दिन बेहद खराब रहा।
न्यूजीलैंड ने कोलिन मुनरो (72) और टिम सेइफर्ट (43) की शानदार पारियों के दम पर चार विकेट पर 212 रन का विशाल स्कोर बनाया। फिर भारत को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 208 रन पर रोक दिया.इस जीत के बाद कोलिन मुनरो को मैन ऑफ द मैच और टिम सेइफर्ट को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।
मुनरो ने 40 गेंदों की तेजतर्रार पारी में पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मुनरो का यह नौवां अर्धशतक है। उन्होंने इसी मैदान पर पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में 18 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था। वही टी-20 के इतिहास में यह पहला मौका है जब भारत ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज गंवाई है।