तापसी को कुरकुरे का ब्रांड एंबेसडर बनाया पेप्सीको इंडिया ने

By Tatkaal Khabar / 15-02-2019 03:19:21 am | 11824 Views | 0 Comments
#

नयी दिल्ली । शीतलपेय एवं स्नैक्स क्षेत्र की कंपनी पेप्सीको इंडिया ने अभिनेत्री तापसी पन्नू को कुरकुरे का नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि कुरकुरे के सफर को आगे बढ़ाने के लिए तापसी पन्नू को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उसने कहा कि भारतीय गृहणियों को सम्मानित करने के कुरकुरे के प्रयासों के तहत ही तापसी पन्नू का चयन किया गया है क्योंकि वह हर भारतीय परिवार के युवाओं की प्रगतिशील विचारधाराओं का प्रतीक है।
Related image
कंपनी ने कहा कि तापसी पन्नू शीघ्र ही कंपनी के नये प्रचार प्रसार में नजर आयेंगी।फिल्म में तापसी एक नई-नवेली भारतीय गृहिणी बहू के तौर पर दिखाई देंगी जो नौकरी का मौका मिलने पर अपने परिवार के साथ अपना उत्साह साझा करती है। दुर्भाग्यवष आंटी के मना करने से उसका उत्साह खत्म हो गया जिन्होंने उसे घर पर ही अपना षौक पूरा करने के लिए कहा।
Image result for
 चूंकि बहू निराषा का सामना कर रही थी कुरकुरे उसे बचाने के लिए सामने आया क्योंकि इसके मसाले और फ्लेवर्स की मदद से वह अपनी आंटी को परंपरागत चीजों से आगे सोचने के लिए प्रोत्साहित करती है।कुरकुरे की हर बाइट के साथ तापसी अपनी आंटी को अपनी पेषेवर पसंद के लिए राजी करती हुई देखी जा सकती है और वह भी मस्ती भरे अंदाज़ में।