तापसी को कुरकुरे का ब्रांड एंबेसडर बनाया पेप्सीको इंडिया ने
नयी दिल्ली । शीतलपेय एवं स्नैक्स क्षेत्र की कंपनी पेप्सीको इंडिया ने अभिनेत्री तापसी पन्नू को कुरकुरे का नया ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की है।
कंपनी ने शुक्रवार को को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि कुरकुरे के सफर को आगे बढ़ाने के लिए तापसी पन्नू को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उसने कहा कि भारतीय गृहणियों को सम्मानित करने के कुरकुरे के प्रयासों के तहत ही तापसी पन्नू का चयन किया गया है क्योंकि वह हर भारतीय परिवार के युवाओं की प्रगतिशील विचारधाराओं का प्रतीक है।कंपनी ने कहा कि तापसी पन्नू शीघ्र ही कंपनी के नये प्रचार प्रसार में नजर आयेंगी।फिल्म में तापसी एक नई-नवेली भारतीय गृहिणी बहू के तौर पर दिखाई देंगी जो नौकरी का मौका मिलने पर अपने परिवार के साथ अपना उत्साह साझा करती है। दुर्भाग्यवष आंटी के मना करने से उसका उत्साह खत्म हो गया जिन्होंने उसे घर पर ही अपना षौक पूरा करने के लिए कहा।
चूंकि बहू निराषा का सामना कर रही थी कुरकुरे उसे बचाने के लिए सामने आया क्योंकि इसके मसाले और फ्लेवर्स की मदद से वह अपनी आंटी को परंपरागत चीजों से आगे सोचने के लिए प्रोत्साहित करती है।कुरकुरे की हर बाइट के साथ तापसी अपनी आंटी को अपनी पेषेवर पसंद के लिए राजी करती हुई देखी जा सकती है और वह भी मस्ती भरे अंदाज़ में।