रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने भव्य समारोह में विशागन के साथ विवाह रचाया

By Tatkaal Khabar / 18-02-2019 03:14:59 am | 12723 Views | 0 Comments
#

चेन्नई। सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने अभिनेता विशागन वनंगमुदी के साथ सोमवार को एक भव्य समारोह में शादी कर ली है। इस शादी में तमिल फिल्म उद्योग से लेकर राज्य की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं। 
Image result for




तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई.पलानीस्वामी से लेकर अभिनेता फिल्मकार कमल हासन ने भी शादी में शिरकत की। 

इसके साथ ही मोहन बाबू, विष्णु मंचू, प्रभु, विक्रम प्रभु, अदिति राव हैदरी, एंड्रिया जेरेमियाह और मंजिमा मोहन और फिल्मकार पी. वासू, के.एस.रविकुमार, सेलवरघवम और कस्तूरी राजा भी शादी में शामिल हुए। 
Image result for

रविवार को एक संगीत समारोह आयोजित किया गया था जिसमें परिवार के करीबी लोग नजर आए।

इस शादी समारोह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें रजनीकांत को अपने कुछ लोकप्रिय गीतों पर नाचते हुए देखा जा सकता है। 

पिछले सप्ताह इस जोड़े ने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए प्री-वेडिंग रिसेप्शन दिया था। 

यह सौंदर्या की दूसरी शादी है। 2010 में उन्होंने उद्योगपति अश्विन रामकुमार से शादी की थी। इनका एक बेटा भी है जिसका नाम वेद है।