डकैत का किरदार निभाना चैलेंजिंग था – सुशांत सिंह राजपूत
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput Interview) की फिल्म ‘सोनचिड़िया’ सिनेमा घरों में आने को तैयार है। उनकी यह फिल्म 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए, सुशांत से जानें इस फिल्म में उनके किरदार के साथ पर्सनल लाइफ की और भी बातें।
फिल्म ‘सोनचिड़िया’ की स्टोरी क्या है?
यह फिल्म बाकी डैकेत वाली फिल्मों से बहुत अलग है, लेकिन काफी दिलचस्प भी। यहां हर कोई अपने हक के लिए हाथ में बंदूक लिए खड़ा है। सभी को सोने की चिड़िया चाहिए, मगर वो ना तो किसी के हाथ आज तक आई है और ना ही आएगी। मैं भी उन्हीं में से एक बागी का रोल निभा रहा हूं। मेरी भी कुछ अपनी ख्वाहिशें हैं। खैर, मेरे लिए डकैत का किरदार निभाना काफी चैलेंजिंग रहा।
फिल्म की शूटिंग चंबल में हुई है, ऐसे में आपको कितनी मदद मिली?
यदि शूटिंग कहीं और होती, तो मेरी दाढ़ी-मूंछ जरूर बढ़ जाती, मगर मुझे बार-बार खुद को यह कहकर प्रीपेयर करना पड़ता था कि, मैं चंबल में हूं, धूप में हूं, पास में, रेत है, गर्मी है आदि, लेकिन चंबल में होने से खुद को बार-बार यह बताना नहीं पड़ रहा था कि, मैं चंबल में हूं, इसलिए काम और भी आसान हो गया था। इससे मुझे पर्सनल फायदे भी हुए, जैसे मुझे जिम की जरूरत नहीं पड़ी, डायट का भी टेंशन नहीं था, जो चाहे खा लेता था।