INDvs AUS SECONDT20: आतिशी पारी खेल राहुल हुए आउट, भारत का स्कोर...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा और आखरी मैच खेला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 7.1 ओवर में 61 रन बना लिए है। धवन (11), कोहली (1) रन बनाकर खेल रहे है। राहुल (47) रन बनाकर आउट हुए।
बेंगलुरु टी-20 मैच में भारत की नजरें सीरीज का अंत 1-1 की बराबरी के साथ करने की होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश सीरीज अपने नाम करने की होगी। आस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 मैच में भारत को मात दे सीरीज में 1-0 की बढ़त ली थी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। वही भारतीय टीम ने तीन बड़े बदलाव किये है। जिसमें सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है। वहीं विजय शंकर और सिद्धार्थ कौल को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं तेज गेंदबाज उमेश यादव और मयंक मार्कंडेय को बैठाया गया है।