भारत ने 11 साल बाद घर में गंवाई सीरीज
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हराकर 11 साल बाद भारतीय जमीन पर टी-20 सीरीज जीती है। ग्लेन मैक्सवेल के 113 रन के शतकीय प्रहार की बदौलत कंगारुओं ने भारत को शिकस्त दी।पहले मुकाबले में नाकाम हुए ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को मौका दिया गया था। लेकिन धवन ने 24 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए और भारत को संकट में डालने का काम किया। हालांकि केएल राहुल ने धवन की जगह भरपाई करने की कोशिश की।पिछले मैच में उमेश यादव के खराब प्रदर्शन को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने सिद्धार्थ कौल को मौका दिया था। लेकिन कौल इस मैच के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। कौल ने 3.4 ओवर में 12.27 की इकॉनमी से 45 रन लुटा दिए।टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस मैच के दूसरे सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए। युजी ने 4 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 11.75 की इकॉनमी रेट से 47 रन दिए।क्रुणाल पांड्या को बल्लेबाजी में मौका नहीं मिला, लेकिन गेंदबाजी में वह भी कोई कमाल नहीं कर पाए। पांड्या ने 4 ओवर में 8.25 की इकॉनमी से 33 रन दिए और कोई विकेट भी हासिल नहीं किया।