कार्तिक आर्यन-सारा अली खान को लेकर इम्तियाज अली बना सकते हैं फिल्म

By Tatkaal Khabar / 01-03-2019 02:57:53 am | 12243 Views | 0 Comments
#

एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल बातों को लेकर मीडिया में छाई रहती हैं। सारा ने जब से करण जौहर और सैफ अली खान के सामने कार्तिक के संग क्रश का खुलासा किया है, तब से इन दोनों को लेकर कई सारी बातें सामने आने लगी हैं। इसी बीच ये खबर आ रही है कि, बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
Related image

शुरू हो चुकी है फिल्म की तैयारी:
इम्तियाज अली की अगली फिल्म की तैयारी शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि, इम्तियाज ने अपनी इस आने वाली फिल्म के लिए सारा को उनकी फिल्म ‘केदारनाथ’ की सफलता के बाद ही चुन लिया था। इसके बाद फिल्म ‘सिंबा’ की जबरदस्त सक्सेस से सारा के नाम पर मुहर लग गई थी। वहीं कार्तिक आर्यन को मिल रही सफलता से और बेहतरीन एक्टिंग के चलते वह इम्तियाज की पसंद बन गए। अब इम्तियाज की इस रोमांटिक फिल्म में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन दोनों ही लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है। इस रोमांटिक फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पंजाब और दिल्ली में होगी। साथ ही सारा और कार्तिक के अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे