IPL10 - रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीता टॉस, पहले करेगी फील्डिंग...
इंडियन प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का आगाज बुधवार से हो गया है. आपको बता दें की आईपीएल अपने 10वें साल में प्रवेश कर चुकी है. आईपीएल का ये दसवां सीजन एक दौर की समाप्ति का प्रतीक है. आईपीएल के 10वें सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेल जा रहा है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस बात की तकलीफ रहेगी कि इस साल कई नामचीन स्टार नहीं खेल रहे हैं. इन स्टार खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का है जो कंधे में चोट के कारण लीग के शुरुआती चरण से बाहर हैं. कोहली मौजूदा उप-विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम के कप्तान भी हैं. उनके अलावा उन्हीं की टीम के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी अब्राहम डिविलियर्स भी बुधवार को मौजूदा विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले पहले मैच में नहीं खेलेंगे. कोहली ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगभग एक हजार रन बनाए थे, जिसमें चार शतक भी शामिल थे. उनकी आईपीएल के इस संस्करण में वापसी कब होगी यह अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ही पता चलेगा. डिविलियर्स पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं वहीं रॉयल चैलेंजर्स के सरफराज खान पांव में चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स ने आस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को टीम का अंतरिम कप्तान बनाया है, लेकिन सभी की नजरें क्रिसे गेल पर होंगी जिनकी आतिशी बल्लेबाजी आईपीएल में हमेशा से देखने को मिली है. रॉयल चैंलेजर्स की टीम में इस बार मिशेल स्टार्क नहीं है हालांकि टीम को नए खिलाड़ी टाइमल मिल्स से काफी उम्मीदें हैं. वहीं मौजूदा विजेता हैदराबाद की कोशिश संतुलित टीम के साथ अच्छी शुरुआत करने की होगी. डेविड वार्नर की कप्तानी वाली इस टीम में युवराज सिंह, शिखर धवन, आशीर्ष नेहरा, केन विलियमसन जैसे खिलाड़ी हैं. वहीं पिछले संस्करण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान वार्नर के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं.
बैंगलोर टीम - क्रिस गेल, शेन वॉटसन, मनदीप सिंह, केदार जाधव, सचिन बेबी, ट्रेविस हेड, स्टुअर्ट बिन्नी, टाइमल मिल्स, एस. अरविंद, अनिकेत चौधरी, युजवेंद्र चहल.
हैदराबाद टीम - डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, कटिंग, मोइजेज हेनरिकेस, युवराज सिंह, दीपक हुड्डा, नमन ओझा, भुवनेश्वर कुमार, बिपुल शर्मा, आशीष नेहरा और राशिद खान