IPL 10: आरसीबी ने जीता टॉस, पहले किया बल्लेबाजी का फैसला, पावरप्ले में गंवाए 4 विकेट..
इंदौर :IPL 10 का जादू धीरे-धीरे सिर चढ़कर बोलने लगा है. मैच बेहद रोमांचक हो रहे हैं और स्टेडियम खचाखच भरे हुए दिख रहे हैं. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में इस सीजन का 8वां खेला जा रहा है, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरू की टीमें आमने-सामने हैं. आरसीबी के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. आरसीबी ने 15.3 ओवर में 4 विकेट पर 79 रन बना लिए हैं. एबी डिविलियर्स (38) और स्टुअर्ट बिन्नी (3) क्रीज पर हैं. मनदीप सिंह (28) और डिविलियर्स के बीच चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी हुई.
दस ओवर बीत जाने के बाद भी आरसीबी के बल्लेबाज खुलकर शॉट नहीं खेल पाए. 11वें ओवर में अक्षर पटेल ने गेंदबाजी की, लेकिन एक भी बाउंड्री नहीं लगीं. 11वें और 12वें ओवर दोनों में छह-छह रन आए. 13वें ओवर में तो तीन रन ही बने. इसका असर यह हुआ कि मनदीप ने 14वें ओवर में बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन मिसटाइम कर गए और विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने पीछे की ओर दौड़ लगाकर शानदार कैच लपका. मनदीप ने 34 गेंदों में 28 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक ही छक्का लगाया. मनदीप के बाद आए स्टुअर्ट बिन्नी 14वें ओवर में अक्षर की पहली चार गेंदों पर सिंगल तक नहीं ले पाए. ओवर में मात्र एक रन बना.
आरसीबी की टीम ने आज टॉस जीतकर बहुत बड़ा फैसला लेते हुए क्रिस गेल को टीम से बाहर किया है. गेल की जगह एबी डीविलियर्स टीम में वापसी कर रहे हैं.
टीमें:
RCB की टीम: शेन वाटसन, एबी डीविलियर्स, मंदीप सिंह, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, विष्णू विनोद, पवन नेगी, युजवेन्द्र चहल, स्टैनलेक, टाइमल मिल्स, इकाबल अबदुल्ला.
KXIP की टीम: मनन वोहरा, हाशिम आमला, रिद्धीमन साहा, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरूण एरॉन, नटराजन.