IPL 10 LIVE: पुणे सुपरजाइंट ने गुजरात लायंस के खिलाफ जीता टॉस, किया गेंदबाजी का फैसला..
इंडियन प्रीमियर लीग के 10 वें सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और गुजरात लायंस के बीच खेले जा रहे मैच में पुणे सुपरजाइंट ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुरू में तालिका में निचले स्थान पर रहने के बाद सुपरजाइंट ने पिछले पांच मैचों में चार जीत दर्ज कर चौथा स्थान हासिल किया है. अब उसे पांच जीत से नौ मैचों में 10 अंक हैं और आज के मुकाबले में जीत से सुनिश्चित हो जायेगा कि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट शीर्ष चार में बरकरार रहेगी जिससे उसका 10वें चरण के प्ले आफ में जगह बनाने का मौका मजबूत हो जायेगा. इसके विपरीत लायंस की टीम नौ मैचों में आठ अंक से पांचवें स्थान पर है और उसे प्ले आफ की उम्मीद बनाये रखने के लिये अपने सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी सुपरजाइंट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ 61 रन की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी. पुणे के गेंदबाजों ने मौके पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए 157 रन के स्कोर का बचाव किया जिसमें इमरान ताहिर (18 रन देकर तीन विकेट) और मैन आफ द मैच लोकी फगरुसन (सात रन देकर दो विकेट) का प्रदर्शन शानदार रहा. यहां तक कि जयदेव उनादकट, डेनियल क्रिस्टियन और वाशिंगटन सुंदर ने भी एक एक विकेट झटके. हालांकि बल्लेबाज पिच के अच्छा होने के बावजूद जूझते रहे और टीम ने महज तीन विकेट गंवाकर 155 रन तक का स्कोर खड़ा किया.