IND /AUS : आज का मैच पुलवामा शहीदों के परिवार को समर्पित सभी खिलाडी देंगे मैच फीस, आर्मी कैप पहन उतरी टीम इंडिया
रांची
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच झारखंड की राजधानी रांची में खेला जा रहा है.भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
महेंद्र सिंह धोनी के होमग्राउंड रांची पर जब आज टीम इंडिया उतरी तो नजारा कुछ अलग ही था. ऐसा नजारा क्रिकेट के मैदान पर कभी शायद ही देखने को मिला होगा.
दरअसल, टॉस से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को महेंद्र सिंह धोनी ने आर्मी कैप दी. टॉस के समय कप्तान विराट कोहली ने आर्मी कैप पहनी हुई थी.
भारतीय टीम इस मैच में सेना के सम्मान में सेना जैसी कैप पहन कर उतर रही है. ऑस्ट्रेलिया के पिंक टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका के पिंक वनडे की तर्ज पर बीसीसीआई ने एक नई मुहिम शुरू कर दी है, जिसके तहत वह हर साल एक मैच में भारतीय सेना जैसी कैप पहन कर उतरेगी. इसके पीछे मकसद सेना का सम्मान और उसके द्वारा दिए गए बलिदान को श्रद्धांजलि देना है.
सूत्रों के अनुसार यह सुझाव महेंद्र सिंह धोनी ने ही बीसीसीआई को दिया था. इसकी शुरुआत इस मैच से हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी. हर सीजन में भारतीय धरती पर होने वाले किसी एक मैच में टीम इंडिया इन कैप्स को पहनकर खेलेगी. धोनी और कोहली खुद ब्रैंड नाइकी के साथ मिलकर इस पर पिछले 6 महीने से काम कर रहे थे.
इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी पुलवामा शहीदों के परिवार को मैच फीस देंगे. टॉस के दौरान कोहली ने बताया कि टीम इंडिया इस मैच की फीस पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए डोनेट करेगी. बता दें कि धोनी प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.