अपने ही घर में घिरे इमरान खान:बिलावल भुट्टो

By Tatkaal Khabar / 16-03-2019 03:28:14 am | 13447 Views | 0 Comments
#

आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने ही घर में घिर गए हैं। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने आतंकवादियों एवं आतंकी संगठनों पर कार्रवाई न करने के लिए इमरान सरकार पर निशाना साधा है। बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जिससे दुनिया में पाकिस्तानी की छवि खराब हुई है। उन्होंने इमरान सरकार से नेशनल एक्शन प्लॉन (एनएपी) लागू करने की मांग की है।

बिलावल ने कहा, 'दुनिया को हम क्या पैगाम दे रहे हैं। सरकार प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की लड़ाई लड़ रही है। इन संगठनों के खिलाफ न तो कोर्ट में सुनवाई हो रही है और न ही उनके खिलाफ कोई फैसला आता है लेकिन यहां के प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी पर चढ़ा दिया जाता है। यहां शहीद बेनजीर भुट्टो और आसिफ अली जरदारी को एक फोन कॉल पर सजा दे दी जाती है। इस मुल्क में बच्चों को मारने वालों और दूसरे देश में जाकर दहशतगर्दी करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है।' भुट्टो ने सवाल किया कि किसी को एक फोन कॉल पर सजा हो जाती है जबकि आतंकवादी खुलेआम घूम रहे हैं।

पीपीपी नेता ने इमरान सरकार के समक्ष तीन शर्तें रखी हैं। पहली शर्त संसद की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति का गठन, दूसरी प्रतिबंधित आतंकवादी गुटों के समर्थन में दिए गए बयानों से दूरी बनाने और तीसरी आतंकी गुटों से संपर्क रखने वाले तीन मंत्रियों को हटाने की रखी है।