पाक ने IPL 2019 प्रसारण पर लगाई रोक
नई दिल्ली। भारत के पाकिस्तान सुपर लीग के देश में प्रसारण पर बैन लगाने के बाद पाकिस्तान ने भी दुनिया की चर्चित इंडियन प्रीमियर लीग ट्वंटी 20 टूर्नामेंट के पाकिस्तान में प्रसारण पर रोक लगा दी है। आईपीएल का 12वां संस्करण शनिवार से शुरू हो रहा है।
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। पीएसएल लीग के भारत में आधिकारिक प्रसारणकर्ता डी स्पोर्ट ने पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रसारण को भारत में विरोध स्वरूप बंद कर दिया था।
भारतीय कंपनी आईएमजी रिलायंस ने भी पीएसएल के दुनियाभर में प्रसारण के करार को समाप्त कर दिया था जिसके कारण टूर्नामेंट के बीच में ही पीएसएल के अधिकारियों को नया प्रसारणकर्ता कंपनी तलाशनी पड़ी थी।
फवाद चौधरी ने पाकिस्तानी चैनल से कहा कि पीएसएल के मध्य में ही भारतीय कंपनी ने प्रसारण का करार समाप्त कर दिया था, ऐसे में हम भी पाकिस्तान में आईपीएल का प्रसारण नहीं दिखा सकते हैं। पाकिस्तानी मंत्री ने साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया था।