विजय का शंखनाद करते मोदी… फिल्म NARENDRA MODI पोस्टर लांच

By Tatkaal Khabar / 20-05-2019 04:10:48 am | 17161 Views | 0 Comments
#

PM नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म नरेंद्र मोदी का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. ये फिल्म 24 मई को रिलीज होने वाली है. 23 मई को लोकसभा चुनावों के परिणाम आने वाले हैं. जिस वजह से चुनाव आयोग की तरफ से फिल्म की रिलीज डेट पर 23 मई तक रोक लगा रखी है.

इस फिल्म को उमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है. वहीं फिल्म को संदीप सिंह ने प्रोड्यूज किया है. फिल्म के नए पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं.

अब तक आए सभी पोस्टर्स में नरेंद्र मोदी का लुक नॉर्मल नजर आ रहा था. लेकिन इस पोस्टर में नरेंद्र मोदी शंख बजाते नजर आ रहे हैं.  दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के नए पोस्टर बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लांच कियाफिल्म रिलीज में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है ऐसे में फिल्म के प्रमोशन को लेकर विवेक ओबरॉय एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. फिल्म में विवेक ने पीएम मोदी का रोल प्ले किया है. फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर 2014 में पीएम बनने तक के सफर को दिखाया गया है.

ये फिल्म पहले इस साल 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. फिर फिल्म की रिलीज डेट बदलकर 5 अप्रैल की गई. लेकिन फिल्म के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर होने के कारण एक बार फिर फिल्म की रिलीज डेट 11 अप्रैल कर दी गई. लेकिन चुनाव आयोग के प्रतिबंध के कारण फिल्म तय डेट पर रिलीज नहीं हो पाई.