योगी सरकार का बड़ा तोहफा , UP के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों के अच्छे दिन
उत्तर प्रदेश के 16 लाख सरकारी कर्मचारियों को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. योगी सरकार ने सातवें वेतनमान और डियरनेस अलाउंस की दूसरी किश्त जारी कर दी है. 03 जून 2019 को दूसरी किश्त चुकाने से जुड़ा आदेश जारी किया गया है.
यूपी सरकार द्वारा जारी इस आदेश में कहा गया कि 30 जून तक राज्य कर्मचारियों को एरियर का भुगतान कर दिया जाएगा. वहीं जुलाई से दिसंबर 2016 के दौरान का दो फीसदी एरियर का भी भुगतान सरकारी कर्मचारियों को किया जाएगा.
वित्त विभाग ने बताया कि योगी सरकार के इस फैसले से राज्य के 16 लाख से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि इससे यूपी सरकार के खजाने पर अतिरिक्त बोझ जरूर बढ़ेगा. वहीं विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एरियर की दूसरी किश्त चुकाए जाने से राज्य सरकार के खजाने पर लगभग नौ हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ आएगा.
रिपोर्ट के अनुसार, एरियर का 80 फीसदी हिस्सा जीपीएफ/पीपीएफ/एनएससी में इन्वेस्ट होगा. जबकि शेष 20 फीसदी हिस्सा इनकम टैक्स के तहत होने वाली कटौती के बाद कैश में कर दिया जाएगा.