क्रिकेट विश्व कप : बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य दिया

By Tatkaal Khabar / 24-06-2019 02:37:21 am | 19288 Views | 0 Comments
#

क्रिकेट की विश्व कप प्रतियोगिता का 31वां मैच आज एशिया की दो टीमों बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है. इंग्लैंड में साउथैंप्टन के रोज बाउल मैदान पर हो रहे इस मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 263 रनों का लक्ष्य रखा है. इससे पहले अफगान टीम के कप्तान गुलबदीन नाएब ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था.

हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पारी के चौथे ही ओवर में लिटन दास आउट हो गए तब टीम का स्कोर 23 रन था. उस झटके से बांग्लादेश उबर ही रही थी कि 17वें ओवर में तमीम इकबाल क्लीन बोल्ड हो गए. शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने वहां से संयमित होकर बल्लेबाजी की लेकिन 143 रन पर हसन तो टीम के डेढ़ सौ रनों का आंकड़ा पार होते ही सौम्य सरकार भी अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद महमदुल्लाह के तौर पर बांग्लादेश ने पांचवां तो मुश्फिकुर रहीम के तौर पर छठवां विकेट गंवाया. मोसद्दिक हुसैन के तौर पर सातवां विकेट गिरा.

बांग्लादेश की तरफ से मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 83 तो शाकिब हसन ने भी 69 गेंदों पर अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाए. उनके अलावा तमीम इकबाल ने 36, मोसद्दिक हुसैन ने 35, महमुदुल्लाह ने 27 जबकि लिटन दास ने 16 रनों का योगदान दिया. इस तरह बांग्लादेश की पूरी टीम अपनी पारी के तय 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाने में कामयाब रही.

अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान सबसे सफल गेंदबाज रहे. अपने कोटे के दस ओवरों में 39 रन खर्च करके उन्होंने तीन विकेट हासिल किए. गुलबदीन नाएब ने दो बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटाया तो वहीं दौलत जादरान और मोहम्मद नबी को भी एक-एक सफलता मिली.