वर्ल्ड कप में भारत को फिर एक बार झटका, चोटिल विजय शंकर विश्व कप से बाहर, मयंक की हो सकती है एंट्री
बर्मिंघम। भारतीय आलराउंडर विजय शंकर पांव के अंगूठे में चोट लगने के कारण सोमवार को विश्व कप से बाहर हो गये और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने अब तक कोई वनडे नहीं खेला है। शंकर दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए। उनसे पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह ऋषभ पंत ने ली। बीसीसीआई के मीडिया विभाग ने कहा, ‘‘विजय शंकर के बायें पांव के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है जिसे ठीक होने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लगेगा। चोटिल होने के कारण वह विश्व कप से बाहर हो गये हैं।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ उनके पांव के अंगूठे में 19 जून को नेट पर बल्लेबाजी के समय चोट लगी थी। इसके बाद भी वह अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले।27 जून को मैच के बाद उनके पांव के अंगूठे की स्थिति और खराब हो गयी और सिटी स्कैन में फ्रैक्चर का पता चला।
बीसीसीआई ने शंकर की जगह अग्रवाल को टीम में शामिल किया है जिसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंजूरी दे दी है। भारतीय टीम प्रबंधन ने बीसीसीआई से ‘‘शीर्ष क्रम के उपयुक्त बल्लेबाज’’ की मांग की थी। आईसीसी ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2019 की तकनीकी समिति ने विश्व कप के बाकी बचे मैचों के लिए भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल करने की अनुमति दे दी है।