पाक क्रिकेटर शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

By Tatkaal Khabar / 06-07-2019 02:24:49 am | 12922 Views | 0 Comments
#

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक और भारतीय टेनिस खिलाडी सानिया मिर्ज़ा के पति ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने विश्व कप से पहले इस बात पर मुहर लगा दी थी और शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ विश्व कप 2019 में मिली जीत और पाकिस्तानी टीम के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के साथ ही शोएब मलिक ने आधिकारिक तौर पर अपने संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उतरने का मौका भी नहीं मिल पाया। हालांकि, जीत के बाद पूरी पाक टीम ने उन्हें ग्राउंड वॉक और गार्ड ऑफ ऑनर देकर विदाई दी। 

सभी का धन्यवाद किया

शोएब ने ट्वीट कर लिखा कि आज मैं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। उन सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद, जिनके साथ मैंने खेला है। उन कोचों को भी, जिन्होंने मुझे प्रशिक्षित किया है। इसके साथ ही परिवार, दोस्तों, मीडिया और प्रायोजकों को भी तहे दिल से शुक्रिया। सबसे महत्वपूर्ण बात मेरे फैंस, मैं आप सभी से प्यार करता हूं। #पाकिस्तान जिन्दाबाद।

टी-20 विश्व कप में खेलते दिखेंगे

शोएब मलिक ने कहा कि मैं एकदिवसीय क्रिकेट से रिटायर हो रहा हूं। मैंने कुछ साल पहले ही फैसला कर लिया था कि मैं पाकिस्तान के आखिरी वर्ल्ड कप मैच के बाद रिटायर हो जाऊंगा। मलिक ने कहा कि रिटायरमेंट के बाद वह अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता सकेंगे और टी-20 फॉरमैट पर भी बेहतर फोकस कर पाएंगे। यानी आने वाले दिनों में उनके फैंस उन्हें पाकिस्तान की तरफ से टी-20 क्रिकेट में नजर आएंगे और अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए वो उपलब्ध रहेंगे।

टीम को जिताना चाहते थे विश्व कप

उन्होंने कहा कि मैं इस बात से दुखी हूं कि क्रिकेट के उस फॉरमैट को अलविदा कह रहा हूं, जिससे कभी मुझे प्यार था लेकिन खुशी इस बात की है कि अपने परिवार के साथ बिताने के लिए अब मेरे पास ज्यादा वक्त होगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम को एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में विश्व कप जीतने में मदद करना चाहता था, लेकिन कई बार चीजें आपके सोचने के तरीके से नहीं बनती हैं और यह क्रिकेट का ही एक हिस्सा है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाने वाले हारिस सोहेल के मलिक ने कहा कि आप दो या तीन मैचों से किसी खिलाड़ी को जज नहीं कर सकते, लेकिन मैं खुश हूं कि मेरी जगह लेने वाले खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया।