IND vs NZ 1st Semifinal: कल मैनचेस्टर में होगा धमाल
आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल 9 जुलाई को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होगा।
न दोनों टीमों के बीच लीग चरण का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। यह पहला मौका है जब भारत और न्यूजीलैंड विश्व कप के सेमीफाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे। वैसे विश्व कप में ये दोनों टीमें कुल 8 बार एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं। जिनमें से 4 बार न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है और भारत ने 3 मौकों पर विजय हासिल किया है। भारत और न्यूजीलैंड ने आज तक वनडे में कुल 106 मुकाबले एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं। इनमें से 55 मैचों में भारत और 45 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है, 5 मुकाबले रद्द हुए हैं और एक मैच टाई रहा है। तो इस मुकाबले में कड़ी टक्कर होने की सम्भवना है।
किस समय शुरू होगा मैच?
9 जुलाई, मंगलवार, सुबह 10:30 बजे (लोकल टाइम), सुबह 09:30 (जीएमटी), दोपहर 3:00 बजे (भारतीय समयानुसार)