IND VS NZ सेमीफइनल: धोनी और जडेजा की मेहनत भी काम न आयी ,न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से किया परास्त
भारत लगातार दूसरी बार विश्व कप के सेमीफाइनल में हार गया। बुधवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने दो बार के चैंपियन भारत को 18 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत का तीसरी बार विश्व कप खिताब जीतने का सपना टूट गया। उसे इस बार खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। वर्ष 2015 में खेले गए विश्व कप के सेमीफाइनल में उसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी।
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाईनल मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 221 रन पाई और मुकाबला 18 रनों से हार गई। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य रखा।
इंग्लैंड (England) के मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर मंगलवार को चल रहे विश्व कप (ICC World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम आमने-सामने थी। दोनों टीमों के बीच मंगलवार को ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बारिश ने खलल डाल दिया और कल दोबारा मैच नहीं शुरू हो पाया, ऐसे में मैच आज वहीं से शुरू हुआ जहां से मंगलवार को रुका था। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था।
मैच जब रुका तब रॉस टेलर (Ross Taylor) 67 रन और टॉम लाथम (Tom Latham) तीन रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। विलियम्सन (Kane Williamson) ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके लगाए। पहले 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 27 रन ही था। मार्टीन गुप्टील (Martin Guptil) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) के होथे कैच करा के न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। जिसके बाद विलियम्सन और हेनरी निकोल्स (Henery Nichols) ने पारी को संभाला। निकोल्स को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 28 ऱन पर आउट कर दिया। जिसके बाद रॉस टेलर ने पारी को संभाला।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार,
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम लाथम (विकेट कीपर), लॉकी फर्गुसन, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम और मैट हेनरी