NDA को मायावती का झटका, कहा-राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार, कोविंद से ज्यादा काबिल उम्मीदवार

By Tatkaal Khabar / 23-06-2017 09:31:06 am | 11255 Views | 0 Comments
#

लखनऊ: दो दिन पहले की एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपना फैसला बदल लिया है। मायावती ने यूपीए की तरफ से घोषित की गई राष्ट्रपति उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन देने का ऐलान किया है। 

उन्होंने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सपोर्ट करने के मसले पर मैंने कहा था कि वो दलित समाज से हैं इसलिए मैं उनका विरोध नहीं कर सकती। लेकिन वो भाजपा व आरएसएस की विचारधारा से हैं इसलिए उनका कोविंद का हम तभी समर्थन करेंगे जब विपक्ष भी कोई दलित उम्मीदवार न उतारे।

मायावती ने कहा कि मीरा कुमार, रामनाथ कोविंद से अधिक काबिल व लोकप्रिय हैं। इसलिए बसपा यूपीए उम्मीदवार को अपना समर्थन घोषित करती है।