क्या फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ हुई बेईमानी? ICC के सबसे बड़े अंपायर बोले- ओवर थ्रो पर 6 नहीं बल्कि 5 रन थे
World Cup 2019 के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर विश्व चैंपियन का खिताब जीत लिया. इस मैच के बाद भी खराब अंपायरिंग को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इस मैच में इंग्लैंड की पारी के 50वें ओवर में किस्मत से अंग्रेजों को चार रन कीमती मिले थे. इन चार रनों की बदौलत इंग्लैंड विश्व चैंपियन बन गया.
दरअसल, इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की आवश्यकता थी. ओवर की तीसरी गेंद पर स्टोक्स ने छक्का लगाया. अब तीन गेंदों पर जीत के लिए नौ रनों की जरूररत थी. चौथी गेंद खेलकर स्टोक्स 2 रन के लिए दौड़े. जब वह दूसरे रन के लिए क्रीज पर पहुंचने ही वाले थे कि मार्टिन गप्टिल का थ्रो उनके बल्ले से टकराया और बाउंड्री के पार चला गया.
इस तरह इंग्लैंड को इस गेंद पर दो की बजाय छह रह मिले. जिसने इंग्लैंड को जीतने में अहम भूमिका निभाई. इस पर क्रिकेट के कई दिग्गजों ने सवाल उठाए. वहीं अब ICC के सर्वश्रेष्ठ अंपायर साइमन टफेल ने भी इस पर सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने कहा कि जिस ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को 6 रन मिले थे, वो सिर्फ 5 ही रन होने चाहिए थे.
न्यूजीलैंड के अखबार 'द एज' से बातचीत के दौरान साइमन टफेल ने कहा कि नियमों के हिसाब से यहां अंपायरों से चूक हुई है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सीधे तौर पर अंपायरों को जिम्मेदार ठहराना बिल्कुल गलत होगा.