ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने बोरिस जॉनसन , जानिए इनके बारे में
बोरिस जॉनसन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं। ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए हुए चुनाव में बोरिस जॉनसन ने जेरेमी हंट को मात दी। जेरेमी हंट इस समय ब्रिटेन के विदेश मंत्री हैं। नए प्रधानमंत्री बुधवार को पद संभालेंगे। बोरिस जॉनसन को 92153 वोट मिले, जबकि हंट को सिर्फ़ 46,656 वोट मिले। बोरिस जॉनसन थेरेसा मे का स्थान लेंगे।
टेरिजा मे के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन में प्रधानमंत्री का चुनाव कराया गया था जिसमें 55 वर्षीय बोरिस जॉनसन को जीत मिली है.बोरिस जॉनसन नए प्रधानमंत्री के तौर पर 24 जुलाई को पद संभालेंगे.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टेरिजा मे ने बोरिस जॉसन को जीत की बधाई दी है.बोरिस जॉसन को 92,153 वोट मिले जबकि जेरमी हंट को 46,656 वोट मिले हैं.
ब्रिटेन की सरकार को इस साल 31 अक्टूबर तक यूरोपियन यूनियन से अलग होने की प्रक्रिया पूरी करनी है.
आने वाले तीन महीनों तक बोरिस जॉनसन के सामने सबसे बड़ी चुनौती होगी कि वे किस प्रकार ब्रिटेन को ब्रेग्जिट डील को अंजाम देते हैं. दरअसल बोरिस जॉनसन पहले ही कह चुके हैं कि 31 अक्टूबर तक वे हर हाल में ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से बाहर करने वाले हैं चाहे सौदे के साथ या सौदे के बिना.