भारतीय क्रिकेट टीम की मिडल ऑर्डर की परेशानी क्या श्रेयस अय्यर दूर कर सकते हैं ?

By Tatkaal Khabar / 25-07-2019 02:03:01 am | 12025 Views | 0 Comments
#

यस अय्यर मुंबई की तरफ से खेलने वाले एक टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. उन्हें हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. अय्यर इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए पहले ही अपने प्रदर्शन से सबको साबित कर चुके हैं. वहीं अब उनके लीडरशिप क्वालिटी की भी चर्चा हो रही है जहां आईपीएल 2019 में वो दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी भी कर चुके हैं.

अंडर 19 टूर्नामेंट में कर चुके हैं कमाल

साल 2014 के अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने 3 मैचों में 161 रन बनाए थे. उस दौरान ही उनकी बल्लेबाजी देखकर ये समझ आ गया था कि ये टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज लंबी रेस का घोड़ा है. अय्यर ने अपने लिस्ट ए क्रिकेट करियर की शुरूआत विजय हजारे ट्रॉफी के साथ की जहां उन्होंने 54.60 के एवरेज के साथ कुल 273 रन बनाए. इसके बाद वो अंडर 19 में भी चमके और फिर इन्ही प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें साल 2015 में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया.साल 2018 में रिटने होने वाले अय्यर ने उस दौरान भी कप्तानी संभाली जब गौतम गंभीर ने लगातार हार के कारण आईपीएल के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद अय्यर ने कप्तानी संभाली और आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे कम उम्र वाले कप्तान भी बने. उन्होंने अपने पहले मैच में ही 40 गेंदों में कुल 93 रनों की पारी खेलकर सबको चौंका दिया था.अय्यर को साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट कोहली के कवर के तौर पर बुलाया गया था. इसके बाद उन्हें टी20 और वनडे में भी जगह मिला. अय्यर को भारतीय टीम नंबर 4 पोजिशन पर खिलाकर अपने मिडल ऑर्डर को काफी मजबूत कर सकती है.