जापान को हराकर फाइनल में पहुंचा भारत,मनदीप सिंह की हैट्रिक

By Tatkaal Khabar / 20-08-2019 03:53:50 am | 12977 Views | 0 Comments
#



भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक टेस्ट इवेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. स्ट्राइकर मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय हाकी टीम ने जापान को 6-3 से हराकर ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है भारत को तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 2- 1 से हराया था. अब फाइनल्स में बुधवार को भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से ही होगा.

मनदीप ने नौवें, 29वें और 30वें मिनट में गोल दागे, जबकि नीलकांत शर्मा ने तीसरे, नीलम संजीप सेस ने सातवें और गुरजंत सिंह ने 41वें मिनट में गोल किए.  जापान के लिए केंतारो फुकुडा (25वां), केंता तनाका (36वां) और काजुमा मुराता (52वां) ने गोल किए. नीलकांत ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाते हुए तीसरे ही मिनट में फील्ड गोल दागा. शुरुआती बढ़त बनाने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम ने जापानी डिफेंस पर दबाव बनाए रखा. भारत को सातवें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर नीलम ने बढत दुगुनी कर दी.


भारत को सातवें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर नीलम ने बढत दुगुनी कर दी.. भारत ने लगातार आक्रामक खेल जारी रखा और नौवें मिनट में मनदीप ने टीम का तीसरा गोल किया. जापान ने पहले क्वार्टर के आखिरी मिनटों में जवाबी हमले में पेनल्टी कार्नर बनाया लेकिन गोल नहीं कर सका. दूसरे क्वार्टर में जरमनप्रीत सिंह का शाट पोस्ट के बाहर से निकल गया. वहीं कप्तान हरमनप्रीत सिंह के सटीक शाट को जापानी गोलकीपर तकाशी योशिकावा ने बखूबी बचाया.

तीसरे क्वार्टर में जापान ने भी दिखाया आक्रामक खेल

जापान के लिए पहला गोल 25वें मिनट में फुकुडा ने किया. इसके बाद हालांकि मनदीप ने लगातार दो गोल करके भारत की बढत 5-1 की कर दी. जापान ने तीसरे क्वार्टर की आक्रामक शुरूआत की. तनाका ने 36वें मिनट में फील्ड गोल किया. भारत के लिए गुरजंत ने 41वें मिनट में छठा गोल दागा. जापान के लिए तीसरा गोल मुराता ने हूटर से आठ मिनट पहले किया. भारत इस जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया जबकि न्यूजीलैंड शीर्ष पर है.