CM योगी कल मथुरा में करेंगे कान्हा के दर्शन

By Tatkaal Khabar / 23-08-2019 04:38:16 am | 18617 Views | 0 Comments
#

मथुरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व ब्रज के मंदिरों में चल रहे कार्यक्रमों एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई शोभा यात्रा से शुक्रवार को ब्रजभूमि का कोना कोना कृष्णमय हो उठा है। जन्माष्टमी को यादगार बनाने के लिए जहां राज्य सरकार का संस्कृति विभाग, पर्यटन विभाग एवं ब्रज तीर्थ विकास परिषद अनूठे कार्यक्रमों का आयोजन करा रहा है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस अवसर पर 24 अगस्त को मथुरा पहुंचेंगे। वे जहां वृन्दावन में तीर्थयात्रियों के लिए फैसिलिटेशन सेन्टर का उदघाटन करेंगे वहीं मथुरा में वे श्रीकृष्ण जन्मस्थान में दर्शन करेंगे तथा अपरान्ह रामलीला मैदान पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे।