भारत के खिलाफ ना‘पाक’ साजिश में जुटा पाकिस्तान

By Tatkaal Khabar / 28-08-2019 02:37:42 am | 16231 Views | 0 Comments
#

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की विदाई का सबसे बड़ा दुख पाकिस्तान को हुआ है। बेचारा यूएन से लेकर अमेरिका और जी-7 से कोई मदद नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान एक बार फिर हिंदुस्तान के खिलाफ खूनी साजिश रचने में जुट गया है। इसी बीच बड़ा खुलासा हुआ है।खुफिया सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने LOC पर कई टुकड़ियों को मोबिलाइज किया है। पाक सेना प्रमुख बाजवा ने बॉर्डर एक्शन टीम यानी बैट के अलावा पाकिस्तानी स्पेशल सर्विस ग्रुप और कमांडो को भी तैनात किया है।जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना एलओसी पर कायरों की तरह छिपकर हमला करने की फिराक में है और भारतीय पोस्ट को निशाना बना सकती है। एलओसी से सटे इलाकों में पाकिस्तान द्वारा स्पेशल सर्विस ग्रुप के कमांडोज को तैनात करने की जानकारी मिलने के बाद अब भारतीय खुफिया एजेंसियां लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।सूत्रों के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को पाकिस्तान द्वारा एलओसी पर 100 से अधिक एसएसजी कमांडोज के तैनात किए जाने की जानकारी मिली है।